सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही रुक गई।
यहां केदारनाथ और केदारघाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन होने से यातायात ठप पड़ा।
रात भर बारिश से संगम बाजार की तरफ सुरंग के ऊपरी हिस्से से मलबा और पत्थर गिरे, जिससे यातायात बाधित हो गया। यात्री वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है।