उत्तरकाशी: सारा अली खान को भाया ये हिल स्टेशन, महिलाओं से मिलीं और कहा– मुंबई में दोस्तों को बताऊंगी

Uttarakhand

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने दयारा बुग्याल की ट्रेकिंग की और पलाटूना में तीन दिन तक कैंप में रुकीं। इसके बाद वह बार्सू गांव लौटीं और सराय होमस्टे में ठहरीं। वहां उन्होंने महिला मंगल दल और गांव की महिलाओं से मुलाकात की।

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने शानदार दयारा बुग्याल की सुंदरता का आनंद लिया। बार्सू गांव में उन्होंने महिलाओं से मिलकर वहां की संस्कृति और जीवनशैली के बारे में जाना। सारा ने कहा कि वे मुंबई लौटकर इस खूबसूरत जगह के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएंगी।

पर्यटन व्यवसायी रवि रावत ने बताया कि सारा अली खान 18 मई को बार्सू आई थीं। वहां से उन्होंने दयारा बुग्याल की ट्रेकिंग की और पलाटूना में तीन दिन तक कैंप लगाया। इसके बाद वे वापस बार्सू लौटीं और सराय होमस्टे में ठहरीं। इस दौरान उन्होंने महिला मंगल दल और गांव की महिलाओं से भी मुलाकात की।

गांव की महिलाओं ने सारा अली खान को पारंपरिक टोपी और स्कार्फ उपहार में दिए। बातचीत के दौरान महिलाओं ने उन्हें स्थानीय संस्कृति, रहन-सहन और गांव के कामकाज के बारे में जानकारी दी। सारा ने बताया कि बार्सू और दयारा बुग्याल उन्हें बहुत पसंद आए और वे भविष्य में फिर से यहां आना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि मुंबई जाकर अपने दोस्तों को भी यहां घूमने के लिए प्रेरित करेंगी। शुक्रवार को सारा ऋषिकेश के लिए रवाना हो गईं।