परमार्थ घाट के पास डूबा व्यक्ति।

Crime Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

जनपद हरिद्वार – परमार्थ घाट के पास डूबा व्यक्ति, SDRF ने किया शव बरामद।

आज दिनाँक 06 अप्रैल 2023 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि परमार्थ घाट के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गए है। जिसमे सर्चिंव हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया व गहन सर्चिंग करने के दौरान 25 फीट गहराई से उक्त डूबे हुए व्यक्ति के शव को गंगा नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

मृतक व्यक्ति का नाम :- श्री विजय कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र श्री रामाश्रय निवासी
निवासी :- ग्राम कुबेर, पोस्ट ऑफिस स्वहारा टकोली ,पी एस जोल प्रेवाकुन्ना हिमाचल प्रदेश है।

SDRF टीम का विवरण

1.मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश
2.कांस्टेबल मातवर सिंह
3.आरक्षी अनूप रावत
4. फायरमैन सुमित नेगी
5. आरक्षी राजेंद्र नाथ
6.चालक दीपक कुमार

मीडिया सैल SDRF