नरेंद्र नगर में परिसीमन पूरा न होने की वजह से चुनाव नहीं हो रहे हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
नगर निकाय चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने शनिवार को नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें उत्तराखंड की तीन नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। इससे पहले, पार्टी ने अपनी पहली सूची में 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों के प्रत्याशी घोषित किए थे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर, उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज, हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर, लंडोरा, पीरान कलियर, उधम सिंह नगर की केला खेड़ा और महुवा डाबरा जैसी सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवारों को समर्थन दिया जाएगा, जो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को हराने में सक्षम हों। इसके अलावा, नरेंद्र नगर में परिसीमन पूरा न होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं। किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण घोषित होने के बाद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।