कुनाऊ गांव के पास गंगा में बहे दो किशोर, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Uncategorized

पुलिस और एसडीआरएफ को खबर मिली थी कि लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में दो लोग गंगा में डूब गए हैं।

आज सुबह ऋषिकेश के कुनाऊ गांव के पास गंगा में दो किशोर डूब गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक किशोर का शव बरामद किया है, जबकि दूसरे की खोज अभी जारी है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में दो लोग गंगा में डूब गए हैं। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।

दोनों किशोर, ईशान बिजलवान (15) और दीपेश रावत (15), 20 बीघा क्षेत्र के निवासी थे। एसडीआरएफ के डीप डाइवर मातवर सिंह ने गंगा की गहराई से एक किशोर का शव निकाला।