देहरादून में ट्रैफिक सुधारने के लिए रविवार को डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने बाइक पर शहर का दौरा किया। उन्होंने राजपुर रोड से घंटाघर, पलटन बाजार और बल्लूपुर चौक तक लगभग 10 किलोमीटर तक निरीक्षण किया।
दिलचस्प यह था कि दोनों अधिकारी हेलमेट पहनकर बाइक पर सबसे आगे निरीक्षण कर रहे थे, जबकि उनकी गाड़ियों का काफिला उनके पीछे चल रहा था।
इस दौरान डीएम ने कहा कि सहारनपुर चौक सहित जिन स्थानों पर सीवर लाइन आदि का कार्य चल रहा है, वहां संबंधित कंपनी को एक स्थान का काम पूरी तरह से समाप्त करने के बाद ही अगले स्थान पर काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की संभावनाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों से इसकी रिपोर्ट भी मांगी। इसके अलावा, उन्होंने शहर के चौराहों और डिवाइडरों की चौड़ाई को आवश्यकता अनुसार बदलकर यातायात को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था और सड़कों पर मौजूद गड्ढों का भी निरीक्षण किया गया है, जिसके लिए संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। घंटाघर क्षेत्र में जाम की समस्या को हल करने के लिए ओवरब्रिज और डिवाइडर की चौड़ाई में बदलाव पर भी चर्चा की गई है।
इसके अतिरिक्त, आईएसबीटी पर फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले जाम की समस्या का समाधान भी किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ, तो सरकारी भूमि पर फ्लाईओवर का निर्माण करके ट्रैफिक मार्ग को आसान बनाने पर विचार किया जाएगा।