उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून आने की संभावना

Uncategorized

उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून आने की संभावना है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी कमर कस ली है। विभाग के एचओडी राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मानसून की तैयारी को मुकम्मल रूप दिया गया है।

बताया कि उन स्थानों का चयन किया गया है जहां पर रोड ब्लॉक रहती है। जेसीबी और पोकलेन मशीन को भी डेप्लॉय करना शुरू कर दिया है। इस वर्ष 1100 मार्ग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो बंद रहते हैं, उनके लिए 338 वैकल्पिक मार्गों को आईडेंटिफाई कर लिया है। बताया कि विभागीय व कॉन्टैक्टर्स के जरिए तैनात की जाने वाली जेसीबी की निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है। इस बार 278 जेसीबी व पोकलेन मशीन उन स्थानों पर तैनात की जाएगी जहां पर लैंडस्लाइड की संभावना रहती है।