दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती, हथियारबंद बदमाश वारदात के बाद फरार

Haridwar Uttarakhand

दोपहर करीब दो बजे, रानीपुर मोड़ के पास कुछ हथियारबंद बदमाश एक ज्वेलरी शोरूम में घुस गए। उन्होंने कर्मचारियों को हथियार दिखाकर धमकाया और शोरूम से सामान लूटकर भाग निकले।

हरिद्वार में रविवार को दिनदहाड़े हुई डकैती से शहर में सनसनी फैल गई। हथियारों से लैस बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में धावा बोला, वहां से कीमती सामान लूटा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना की खबर मिलते ही आस-पास के व्यापारी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। पुलिस और सीआईयू की टीम भी तुरंत पहुंची और जांच शुरू कर दी।

घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई।

पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

कर्मचारियों ने आरोपियों के पीछे दाैड़ाई बाइक

सूत्रों के मुताबिक, वारदात के बाद बदमाशों के फरार होने पर शोरूम के मालिक और कर्मचारियों ने बाइक से उनका पीछा किया। बदमाश रानीपुर मोड़ से आर्य नगर चौक की तरफ भाग निकले। पीछा करते समय बदमाशों ने हथियार दिखाकर कर्मचारियों को डराया, जिससे वे रुक गए और बदमाश भागने में सफल हो गए।