माजरी ग्रांट तहसील डोईवाला में तहसील टीम द्वारा नदी श्रेणी की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

लालतप्पड इंडस्ट्रियल एरिया के पीछे ग्राम माजरी ग्रांट तहसील डोईवाला में तहसील टीम द्वारा नदी श्रेणी की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। मौके पर 13 सैड तथा बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिससे तहसील टीम द्वारा जेसीबी की सहायता से पूर्णता ध्वस्त कर कब्जा लिया गया तथा सुपुर्दगी ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट को सौंपा गया है ।

ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि तत्काल मौके पर तारबाड लगाकर नदी श्रेणी की भूमि होने का बोर्ड भी लगाए ताकि भविष्य में अतिक्रमण ना होने पाए।अतिक्रमण हटाने वाली टीम में मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, श्री सरदार सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक डोईवाला , प्रदीप सिंह चौहान राजस्व उपनिरीक्षक माजरीग्रांट, श्री सूर्यप्रकाश वार्ड मेंबर वार्ड नंबर 2 लाल टप्पर, श्री सुरेश कुमार प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य माजरीग्रांट प्रथम आदि उपस्थित हुए।