विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल रेजिमेंट का इतिहास वीरता की कहानियों से समृद्ध है।
अशोक चक्र परेड ग्राउंड में मंगलवार को हुई पासिंग आउट परेड में सेना के नायक भवानी दत्त जोशी के नेतृत्व में 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद अग्निवीर कोर्स-4 के 201 रिक्रूट गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट में शामिल हुए। अग्निवीरों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और धर्मग्रंथ पर हाथ रखकर देशसेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की शपथ ली। उन्होंने परेड का प्रदर्शन किया और युद्ध स्मारक पर जाकर सैनिकों की वीरता और बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने अग्निवीरों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर नेगी ने कहा कि गढ़वाल रेजिमेंट का इतिहास वीरता और शौर्य की कहानियों से समृद्ध है।
ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने नवप्रवेशित अग्निवीरों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश की सुरक्षा और तिरंगे की शान बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने अनुशासन बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने और सेना व रेजिमेंट का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया। इस मौके पर, अग्निवीरों के माता-पिता और अभिभावकों को ब्रिगेडियर नेगी ने गौरव पदक देकर सम्मानित किया।