भीषण सड़क हादसा: उत्तराखंड और हाथरस डिपो की बसों की टक्कर, चालक की मौत, तीन गंभीर

Uncategorized

आगरा रोड पर उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दुर्घटना में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र में गांव मीतई के पास आगरा रोड पर उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की दो बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हादसे में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काठगोदाम डिपो की आगरा जाने वाली बस के चालक यूनूस खान समेत कई यात्रियों को चोटें आई हैं। बस परिचालक दीपक कुमार भी घायल हो गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया। यह बस हल्द्वानी से मंगलवार रात आगरा के लिए रवाना हुई थी।