हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को लिया निशाने पर, मजाक-मजाक में कह गए बड़ी बात

Politics Uttarakhand

पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया और मजाक-मजाक में बड़ी बात कह गए।
उन्‍होंने व्यंग्य किया कि कुछ लोग ऐसे हैं जो जन्मजात मुख्यमंत्री और मंत्री बनाने के विशेषज्ञ हैं। ऐसे व्यक्तियों से बचा जाना चाहिए।

कुछ नेता जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिनसे पार्टी उलझकर रह जाए:
पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिनसे पार्टी उलझकर रह जाए। वह जो कुछ कहते हैं, उसका आधा हिस्सा ही देखते हैं। यह चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसे क्षमतावान नेता भी हैं जो राष्ट्रीय फलक पर चमकने का माद्दा रखते हैं। पार्टी के कार्यकर्ता ज्वलंत विषयों से पीछे हट रहे हैं।

भाजपा ने जानबूझकर मुस्लिम यूनिवर्सिटी को तूल दिया:
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर मुस्लिम यूनिवर्सिटी को तूल दिया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता उसका भी विरोध करते नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कही है तो उसे साबित कर दिखाया जाए। इसके लिए वह इनाम बढ़ाने की घोषणा भी कर चुके हैं।