एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में एक चीनी गैंग पकड़ी गई है। आरोपियों के पास से आपके बैंक खाते की जानकारी भी मिली है।
अगर चाहो तो इसे और भी आसान या संक्षेप में बदल सकता हूँ।
इंद्रा नगर की एक महिला के साथ 39.9 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले उसे उसके दिवंगत पति की बैंक पॉलिसी से पैसा दिलाने का लालच दिया। जब महिला ने उनके कहे अनुसार अपने खातों में पैसे डाले, तो उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने का डर दिखाकर उससे ठगी कर ली।
ऊषा गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति अभिनास चंद्र गुप्ता का निधन हो चुका है। 21 अगस्त 2024 को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को विवेक शुक्ला नाम का आरबीआई कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनके पति के नाम पर 50 लाख रुपये की बैंक पॉलिसी है, जिसे क्लेम करने के लिए कुछ दस्तावेज तैयार करने होंगे। इसके बहाने उसने प्रोसेस फीस के तौर पर कई बार अलग-अलग खातों में पैसे मंगवाए। ऊषा गुप्ता उसकी बातों में आकर लाखों रुपये जमा कर बैठीं।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद एक और अनजान नंबर से कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में एक चीनी गैंग पकड़ी गई है और आरोपियों के पास से उनका बैंक खाता भी मिला है। डराते हुए कहा गया कि अब उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, जिससे बचने के लिए कुछ पैसे जमा करने होंगे।
घबराई महिला ने फिर से अलग-अलग बैंक खातों में रकम डलवा दी। दोनों साइबर ठगाें ने कई बार में महिला से कुल 39.9 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।