ऋषिकेश-चीला बैराज में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया बरामद
आज दिनाँक 21 मई 2023 को सीसीआर ऋषिकेश द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि चीला बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से HC ओमप्रकाश के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को चीला बैराज से निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर थाना लक्ष्मणझूला के सुपर्द किया गया।
उक्त शव पूर्व में डूबे मनदीप सिंह निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश का प्रतीत हो रहा है जोकि पूर्व में शक्ति नहर, चीला बैराज के पास से लापता हो गया था। जिला पुलिस द्वारा शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है व परिजनों को भी शिनाख्त के लिए बुला लिया गया है।