जनपद रुद्रप्रयाग-श्रीकेदारनाथ यात्रा हेतु आया श्रद्धालु नदी के दूसरे छोर पर फंसा, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।
आज दिनाँक 21 मई 2023 को श्रीकेदारनाथ में एक श्रद्धालु द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गयी कि गरुड़चट्टी के पास एक यात्री नदी के दुसरे किनारे पर फंसा हुआ है, जो वहां से निकल नही पा रहा है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम HC महेश चंद के हमराह मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त श्रद्धालु संभवतः जल्दी पहुँचने के लिए शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग करने से रास्ता भटककर नदी के दूसरे छोर पर पहुँच गया, जहाँ पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण वह नदी पार करने में असमर्थ हो गया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त श्रद्धालु को अपने पर्यवेक्षण में सकुशल नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
यात्री का विवरण:-
राजेश भाटी, उम्र -३१ वर्ष , निवासी- नोयडा (उत्तर प्रदेश)