जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

जिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग 25 मई, 2023

श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गढ़वाल मंडल विकास निगम, जिला पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी लिनचोली में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम सुदर्शन खत्री ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा को स्वच्छ और सुगम बनाने की मुहिम के अंतर्गत अंतर्गत आज बड़ी लिनचोली में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लिनचोली क्षेत्रांतर्गत यात्रा मार्ग से कूड़े कचरे को एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में गढ़वाल मंडल विकास निगम, जिला पंचायत तथा सुलभ इंटरनेशनल के कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया।
उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त यात्रा मार्ग पर न केवल स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई अपितु स्वच्छता कर्यक्रम भी चलाया गया जिसमें लगभग दो क्विंटल प्लास्टिक एवं कूड़ा एकत्रित किया गया।

रैली कार्यक्रम के दौरान केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारियों को यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़े को डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया गया ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग में स्वच्छता बनी रहे।
इस अवसर पर जीएमवीएन के अवर अभियंता डीएस राणा, मैनेजर गांधी आर्य सहित जिला पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल व पर्यावरण मित्रों सहित स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग l