उत्तराखंड भाजपा: 2027 से पहले संगठन और सरकार का फोकस युवाओं पर, रजत जयंती पर आएंगी दो नई नीतियां

Uncategorized

सरकार यूआईडीएफ योजना के तहत नाबार्ड की मदद से राज्य के 116 स्थानों पर ओपन जिम स्थापित करेगी। साथ ही, ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर युवाओं को जरूरी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए रिसोर्स सेंटर बनाए जाएंगे।

उत्तराखंड में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठन और सरकार की नीतियां युवाओं पर केंद्रित होंगी। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में युवाओं के लिए दो नई नीतियां लाई जाएंगी। इस बार पार्टी ने मंडल अध्यक्ष पदों पर युवाओं को मौका दिया है, वहीं जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी में भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, सरकार यूआईडीएफ योजना के तहत नाबार्ड की मदद से राज्य के 116 स्थानों पर ओपन जिम स्थापित करेगी। इसके अलावा, ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर युवाओं को जरूरी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए रिसोर्स सेंटर बनाए जाएंगे, जो युवा कल्याण विभाग के तहत संचालित होंगे।

युवाओं के समग्र विकास के लिए नई युवा नीति तैयार की जा रही है, जिसका ड्राफ्ट विभागीय स्तर पर बनाया जा रहा है। भाजपा के दृष्टिपत्र के तहत युवा मंगल दल आयोग का गठन भी किया जाएगा, जिस पर विभाग काम कर रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि राज्य सरकार युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं बना रही है और संगठन में भी उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है।