कुसुम खेड़ा नंदा बैंकट हॉल में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती में प्रतिभाग किया।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

सूचना, 14/ अप्रैल, हल्द्वानी
कुसुम खेड़ा नंदा बैंकट हॉल में आज केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित करे । उन्होंने बताया कि आज पूरा देश उनकी 132 वी जयंती मना रहा है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश के संविधान का निर्माण किया, और कई किताबें लिखी है, आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनके नाम को और आगे बढ़ाने का कार्य किया है। भीमराव अंबेडकर हमारे एक आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत थे जिन्होंने भारत के संविधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वयल, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, अजय राठौर, डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्य, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुवन आर्य, बिंदेश गुप्ता, विकास भगत, भुवन भट्ट, प्रदीप बिष्ट, प्रकाश हरबोला, नवीन भट्ट, रंजन बरगली, संजीव कुंवर, गणेशआर्य, पन्ना राम आर्य, ईश्वरी राम, अलका जीना, दीपाली कन्याल, कल्पना बोरा, प्रतिभा जोशी, प्रमोद बोरा, दिनेश खुल्बे, दीपक सनवाल, मदन रावत आदि मौजूद थे।