केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे दून, की उत्‍तराखंड में नई शिक्षा नीति की शुरुआत

Education India Politics Uttarakhand

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की शुरुआत कर दी गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय एनईपी के क्रियान्वयन को हरी झंडी दिखाई।

शिक्षा और कौशल विकास की समीक्षा बैठक में लिया:
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का स्वागत किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री आवास सभागार में शिक्षा और कौशल विकास की समीक्षा बैठक में भाग लिया। दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हरिद्वार में राजकीय इंटर कालेज, बीएचईएल में छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे।
पतंजलि में आचार्य कुलम के वार्षिक समारोह में होंगे सम्मिलित:
इस दौरान वह राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आचार्य कुलम के वार्षिक समारोह में सम्मिलित होंगे। शाम को वह दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाजपा महामंत्री विजयवर्गीय आज देहरादून में:
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को चार दिवसीय प्रवास के दौरान आज रविवार को देहरादून में हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा कर पार्टी के मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री से साथ मुलाकात के बाद विजयवर्गीय रात्रि में एक पार्टी कार्यकर्त्ता के घर भोजन करेंगे। अपने प्रवास के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को वह महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, सहकारी समिति व अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसी दिन सांसदों से मुलाकात के बाद वह रात्रि में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *