पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में एक बारात की बस के भीषण दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है की बस में चालीस से पचास बाराती सवार थे। हादसा सिमड़ी गांव के पास हुआ।बीरोंखाल के जेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी ने बताया कि यह जगह बेहद दुर्गम है और घटना स्थल पर पूर्वी नयार नदी में आसानी से बचाव व राहत पहुंचाने में बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मौके के लिए एसडीआरएफ और तीन एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं। अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव में मुश्किलें आ सकती हैं। इस हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। आसपास के गांवों से लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े हैं। आधिकारिक तौर पर अभी बस में सवार लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। रिखणीखाल थाना क्षेत्र से भी पुलिस बल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में सड़क हादसा बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, करीब 45 लोग बस में बताए जा रहे सवार, अब तक सड़क हादसे में 10 लोग घायल, जबकि 35 लोगो की खोजबीन जारी, घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए कराया गया भर्ती, कोटद्वार से कांडा जा रही थी बस बीरोंखाल सिमड़ी के पास हुआ सड़क हादसा राहत एवं बचाव कार्य मे जूटे हैं ग्रामीण, स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल के लिए हुआ रवाना।