हैवानियत की इंतिहा: पत्नी को बनाया निशाना, नुकीली चीज से किया हमला… मां की चीख सुन दहली बेटी

Uncategorized

पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पत्नी रातभर दर्द से तड़पती रही। तभी उसकी बेटी की नींद खुली, और मां की हालत देखकर वह घबरा कर चीख उठी।

देहरादून के पटेलनगर इलाके में एक शख्स ने पहले बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर सुला दिया। फिर रात में अपनी पत्नी के साथ बर्बरता की। देर रात बेटी की आंख खुली तो उसने मां को दर्द से चीखते हुए देखा और तुरंत पड़ोसियों को जानकारी दी। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाया।

जांच में सामने आया कि महिला के पति ने उसके निचले हिस्से पर किसी नुकीली चीज से हमला किया, जिससे उसकी आंतों में गंभीर चोट पहुंची। पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि यह घटना 31 मार्च की है।

आंख खुली तो देखा कि उसकी मां दर्द से थी कराह रही

एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन अपने पति और बच्चों के साथ उसी इलाके में रहती है। उसका पति अक्सर घर में झगड़ा करता है। घटना वाली रात पूरा परिवार सो रहा था। करीब साढ़े तीन बजे उसकी 11 साल की भांजी की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी मां दर्द से तड़प रही थी और उसके निचले हिस्से से खून बह रहा था। उस समय उसका पिता वहां मौजूद नहीं था।

बच्ची ने बताया- पिता सभी के लिए कोल्डड्रिंक लेकर आए थे

बच्ची ने बताया कि उस रात उसके पिता सभी के लिए कोल्डड्रिंक लेकर आए थे, लेकिन खुद उन्होंने उसे नहीं पिया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद सभी गहरी नींद में सो गए। फिलहाल पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उसकी आंतों का ऑपरेशन करने की सिफारिश की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।