मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राखी पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी

Education Entertainments India Politics Social Media Viral Uttarakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी मैदान टनकपुर में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राखी पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आप सभी लोगों का जो भरपूर स्नेह और सहयोग मिला है उससे उन्हें प्रदेश की सेवा करने में भरपूर ऊर्जा मिल रही है। इस अवसर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र भेंट कर उनकी दीर्घायु की कामना की।

स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में रामलीला मंच का लोकार्पण किया और नेहरू पार्क टनकपुर के सामने नगर आजीविका केंद्र का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गीता पुष्कर धामी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, बनबसा रेनू अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार आदि उपस्थित थे।