ऋषिकेश: मंत्री के विवादित बयान के खिलाफ कोतवाली में जोरदार प्रदर्शन

Uncategorized

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आपत्तिजनक बयानबाजी के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग पहाड़ी समुदाय के खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

बुधवार को विभिन्न संगठनों ने ऋषिकेश कोतवाली के घेराव की घोषणा की थी। दोपहर करीब 12 बजे विभिन्न स्थानों से लोग कोतवाली पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में पहाड़ी समाज को लेकर अस्वीकार्य बयान दिया है।

नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने कहा कि मंत्री के बयान से लोगों में आक्रोश है, लेकिन सरकार और भाजपा संगठन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। विरोध प्रदर्शन में लालमणि रतूड़ी, गौतम राणा, पवन बिष्ट, संजय सकलानी, राकेश बिष्ट, सुदेश भट्ट, अमर बिष्ट, गंगा लिंगवाल, लक्ष्मी कठैत, रामेश्वरी चौहान, भगवती चमोली, सरोजनी रावत, कमला गैरोला, वीरा कठैत और हेमा रावल समेत कई लोग शामिल रहे।