ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए 25 अप्रैल से डॉक्टर व फार्मासिस्ट तैनात, मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

Uncategorized

सीएमओ डॉ. पारुल गोयल ने टाइप ए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणझूला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल की खामियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा के दौरान 25 अप्रैल से डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाई जाएगी। क्षेत्र में सामान्य एंबुलेंस के साथ 108 सेवा की एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। अस्पतालों में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा भी मौजूद रहेगी।

एसीएमओ डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई थी। इसके बाद सीएमओ डॉ. पारुल गोयल ने टाइप ए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मणझूला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में पाई गई कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए।

पीएचसी लक्ष्मणझूला में भी तीन डॉक्टर और तीन फार्मासिस्ट की तैनाती चौबीस घंटे 

उन्होंने बताया कि सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि 25 अप्रैल तक चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए पीएचसी नीलकंठ और पीएचसी टाइप ए लक्ष्मणझूला में डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की तैनाती कर दी जाएगी। नीलकंठ पीएचसी में तीन डॉक्टर और तीन फार्मासिस्ट तैनात होंगे, जबकि लक्ष्मणझूला पीएचसी में भी तीन डॉक्टर और तीन फार्मासिस्ट 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे।

इसके साथ ही नीलकंठ धाम में एक विभागीय एंबुलेंस और एक 108 एंबुलेंस तैनात की जाएगी। पीपलकोटी में भी एक एंबुलेंस और एक 108 एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी, जो गरुड़चट्टी क्षेत्र को भी कवर करेगी। वहीं लक्ष्मणझूला पीएचसी में तैनात विभागीय एंबुलेंस रामझूला, नीलकंठ पैदल मार्ग और भूतनाथ मंदिर मार्ग जैसे क्षेत्रों में सेवा देगी।

नीलकंठ पीएचसी में छह बेड का अस्पताल है। जबकि लक्ष्मणझूला पीएचसी चार बेड का अस्पताल है। इसके अलावा दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध रहेंगी।