अतिक्रमण हटाओ अभियान: बड़े व्यापारियों को राहत, छोटे व्यापारियों का सामान जब्त; बाजार से हटे ठेले वाले

Uttarakhand

हल्द्वानी में सोमवार शाम को नगर निगम और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान में छोटे व्यापारियों और फड़ वालों की लोहे की टेबल और अन्य सामान जब्त किया गया, जबकि बड़े व्यापारियों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अभियान के चलते बाजार से ठेले वाले हट गए।

दीपावली की खरीदारी के चलते इन दिनों बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दूसरी ओर, व्यापारियों ने अपनी दुकानें पांच-पांच फीट सड़क की ओर बढ़ा दी हैं, जिससे समस्या और बढ़ गई है। ठेला संचालक भी सड़क पर सामान बेच रहे हैं, और खील-बताशे वाले भी अपना माल वहीं लगा रहे हैं। इस वजह से आम लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है।

इस स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने सोमवार शाम पांच बजे बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान ठेले वाले तुरंत बाजार से हट गए। नगर निगम की टीम ने छोटे व्यापारियों की टेबल से सामान हटाकर टेबल जब्त कर ली, जबकि बड़े व्यापारियों को सड़क पर दुकान न लगाने की चेतावनी देकर आगे बढ़ गई।

छोटे व्यापारियों की टेबल जब्त किए जाने पर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। व्यापारियों ने प्रशासन और नगर निगम पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। इस पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।