आईएसबीटी में पंजाब की एक नाबालिग लड़की के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने आईएसबीटी से लड़की को बचाने के बाद इस घटना का खुलासा किया।
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल आज सुबह बालिका निकेतन पहुंचीं। उन्होंने पिछले रात सामने आए 16 वर्षीय किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एसएसपी और जिला प्रोबेशन अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
ज्ञात हो कि 13 अगस्त की शाम को आईएसबीटी पर एक किशोरी असहज और घबराई हुई हालत में पाई गई थी। उस समय उसने कोई जानकारी नहीं दी। बाद में काउंसलिंग के दौरान पूरी घटना सामने आई।
काउंसलिंग के दौरान खुलासा हुआ कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। वह पंजाब की निवासी है और उस समय पंजाब से दिल्ली, फिर मुरादाबाद होते हुए देहरादून पहुंची थी। पटेलनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने जानकारी दी कि घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
चालक और परिचालक शक के दायरे में, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
किशोरी ने बस में गैंगरेप की बात कही है। इससे शक की सुई चालक और परिचालक पर जा रही है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि किस बस में किशोरी के साथ ये घटना हुई। पुलिस फिलहाल आईएसबीटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।