महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने शिव मंदिर समिति रजिस्टर्ड अजबपुर कला मंदिर में।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

प्रेस विज्ञप्ति

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने शिव मंदिर समिति रजिस्टर्ड अजबपुर कला मंदिर में कथा वाचक पूज्य आचार्य राकेश गॉड जी के द्वारा शिव महापुराण कथा को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी ने पूजनीय आचार्य जी से आशीर्वाद लिया और सभी श्रद्धालुओं को प्रणाम प्रणाम करते हुए कहा कि इस सृष्टि में शिव महापुराण का बहुत महत्व है हम सभी को कथा में कहीं जाने वाली बातों को अनुसरण करना चाहिए साथ ही अपने जीवन में परिवर्तन के साथ-साथ बुराई पर अच्छाई प्रभावित होती है। यह हमको भली भांति समझना चाहिए । हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं हमें कुछ समय अपना भक्ति भाव में भी लगाना चाहिए।
आज समाज और देश नई गति से आगे बढ़ रहा है हमें आने वाली पीढ़ी को धर्म और आस्था से जोड़ते हुए आगे लेकर जाना है।

कार्यक्रम में महापौर सुनिल उनियाल गामा जी ने भी आचार्य को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। और कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि कि मुझे शिव महापुराण श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रोशन धस्माना महामंत्री दिनेश चंद्र सकलानी क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल एवं स्थानीय जनता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भवदीय
उमा नरेश तिवारी
महानगर मीडिया प्रभारी भाजपा
प्रदीप कुमार अक्षत जैन
महानगर सह मीडिया प्रभारी भाजपा
9012522667