पहले जनता जर्नादन के फैसले को स्वीकारा फिर गोल्ज्यू दरबार में शीश झुकाए

Politics Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत का बिगुल फूंकते ही वह भी मुख्यालय पहुंचे। यहां से वह सबसे पहले जनता जर्नादन के सुनाए फैसले को स्वीकार करने के लिए मतगणना स्थल पहुंचे। प्रणाम पत्र लेने के बाद वह गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।

शुक्रवार का दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी का रहा। अपराह्न 11 बजकर 27 मिनट पर मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर में भोजन किया। उसके बाद वह सीधे प्रमाण पत्र लेने के लिए सीधे मतगणना स्थल पहुंचे। जहां रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु कफलटिया ने उनको प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद सीएम धामी पत्नी गीता धामी के साथ गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच गए। जहां उन्होंने 30 मिनट तक पूजा अर्चना की। आशीर्वाद लेने के बाद वह विजय रैली निकालते हुए जनसभा के लिए गांधी चौक पहुंचे।

सच हुई विधायक कैड़ा की भविष्यवाणी:
विधायक कैड़ा ने कहा चंपावत विधानसभा में वोटिंग के दूसरे दिन ही प्रेस वार्ता कर 55 हजार वोटों से जीतने के दावे कर दिए थे। जो सच साबित हुए। कैड़ा ने विधानसभा में लगभग 27 दिन रहकर हर क्षेत्र में घर-घर जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट मांगे। कैड़ा की मेहनत पर खुशी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने इस जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सीमए विधानसभा सहित पूरे उत्तराखंड का चंहुमुखी विकास करेंगे।

यह लोग थे शामिल:
सांसद अजय टम्टा, चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा, विधायक प्रमोद नैनवाल, राम सिंह कैड़ा, शिव अरोड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र लडवाल, सतीश पांडे, जिलाध्यक्ष दीप पाठक, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, कैलाश अधिकारी, राम दत्त जोशी, हिमेश कलखुड़िया, सुभाष बगोली, शंकर दत्त पांडे, श्याम नारायण पांडे, राजेंद्र सिंह रावत, राकेश देवलाल, विजय वर्मा, प्रकाश तिवारी, सूरज प्रहरी, हरगोविंद बोहरा, शंकर दत्त खाती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *