जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी तीज-त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में आयोजित कोआर्डिनेशन बैठक

Crime Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 01 अप्रैल,2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी तीज-त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में आयोजित कोआर्डिनेशन बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को हर मामले में आपसी सामंजस्य बनाने केे निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सहित पुलिस, अभिसूचना के आला अधिकारी उपस्थित थे।
……………..