एक किशोरी अपने दोस्तों के साथ कालसी के जमुनापुल तक पहुंची। वहां से वह हिमाचल प्रदेश में स्थित सहस्त्रधारा मंदिर जाने के लिए कालसी की ओर से टोंस नदी को पैदल पार कर रही थी। इस दौरान वह नदी के बहाव में बह गई।
देहरादून के विकासनगर में एक किशोरी अपने छह दोस्तों के साथ टोंस नदी पार कर रही थी, तभी तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में लगी हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब तीन बजे 14 साल की नेहा शाही, जो हेमराज शाही की बेटी और राजावाला के रॉयल कॉलेज की छात्रा है, अपने छह दोस्तों के साथ बाढ़वाला से मैजिक वाहन में बैठकर कालसी के जमुनापुल पहुंची। वहां से वह हिमाचल प्रदेश के सहस्त्रधारा मंदिर जाने के लिए कालसी की ओर से टोंस नदी को पैदल पार कर रही थी।
इस बीच नेहा का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर पड़ी। तेज बहाव के कारण वह बह गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।