“देहरादून: रेलवे ट्रैक पर सरिया रखे जाने से हुई देहरादून एक्सप्रेस की दुर्घटना टली”

Dehradun Uttarakhand

इंजन के नीचे तेज आवाज और चिंगारी दिखाई देने पर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

काठगोदाम से देहरादून जा रही 14119 देहरादून एक्सप्रेस 15 फीट लंबे सरिया पर चढ़ गई। इंजन के नीचे तेज आवाज सुनकर और चिंगारियां निकलने पर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

देहरादून एक्सप्रेस बृहस्पतिवार सुबह 4:30 बजे देहरादून की ओर आ रही थी। जैसे ही ट्रेन डोईवाला और हर्रावाला के बीच पहुंची, लोको पायलट अनुज गर्ग को इंजन के नीचे तेज आवाज सुनाई दी। खतरे का अनुमान लगाते हुए उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। अपने सहायक के साथ नीचे उतरकर जांच करने पर उन्हें इंजन के नीचे लगभग 15 फीट लंबा और तीन सूत मोटा सरिया मिला।

सरिया को किसी तरह निकालकर किनारे कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही मामले की सूचना उच्च अधिकारियों और आरपीएफ को दी गई। रेलवे की ओर से डोईवाला कोतवाली में इस घटना के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

सरिया… संयोग या साजिश जांच शुरू

हाल ही में देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन पलटाने की साजिश के तहत सिलिंडर, ड्रम आदि रखकर रेलवे लाइन अवरुद्ध करने की घटनाएं सामने आई हैं। इस स्थिति के मद्देनजर जीआरपी और पुलिस सतर्क हो गए हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है कि सरिया रेलवे पटरी पर कैसे पहुंचा। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां के आसपास निर्माण कार्य भी चल रहा है।

ट्रैक पर सरिया होने के पीछे यह संभावना है कि कुछ लोग सरिया ले जा रहे थे और एक सरिया ट्रैक पर छूट गया। दूसरी आशंका यह भी है कि किसी ने जानबूझकर सरिया वहां रखा हो। पुलिस और जीआरपी ने सभी पहलुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।