चंपावत: भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान नेपाली युवक के पास मिले 11 लाख रुपये, SSB ने किया गिरफ्तार

Uncategorized

एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली नागरिक को पकड़ा है, जिसके पास 11 लाख रुपये से ज्यादा की भारतीय करेंसी थी। उसे और जब्त की गई करेंसी को भारतीय कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

बनबसा में एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली नागरिक को 11 लाख रुपये से ज्यादा की भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा। इसके बाद एसएसबी ने उसे और करेंसी को कस्टम विभाग को सौंप दिया। कस्टम विभाग ने नकदी जब्त कर ली और फेमा एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को छोड़ दिया।

एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि बुधवार को बनबसा में डी कंपनी की एसआई आरती बुनकर, कांस्टेबल कृष्ण कुमार और अशोक कुमार चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान नेपाल जा रहे नेपाली नागरिक प्रेम सौंद (27), निवासी ग्राम झलारी, जिला कंचनपुर (नेपाल) की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 11 लाख 500 रुपये की भारतीय करेंसी बरामद हुई।

पूछताछ में उस युवक ने खुद को बेंगलुरू में स्विगी कंपनी का डिलीवरी बॉय बताया। लेकिन वह इतनी बड़ी रकम कहां से लाई, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका और न ही कोई वैध दस्तावेज दिखा पाया। जानकारी के मुताबिक, भारत से नेपाल सिर्फ 25 हजार रुपये तक की भारतीय करेंसी ही ले जाई जा सकती है और पांच सौ के नोट ले जाना पूरी तरह से मना है। आरोपी नेपाली नागरिक के खिलाफ कस्टम विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उस पर कस्टम अदालत में केस चलेगा। एसएसबी अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यह जब्त की गई नकदी चोरी की तो नहीं है।