भारत से पाकिस्तान जा कर अंजू ने रचा दी शादी कैसा रहा सफर।

Crime Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Travel Uttarakhand

Nasrullah भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) ने नसरुल्लाह (Nasrulla) के साथ शादी कर ली है अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा (Fatima) रख लिया है मंगलवार (25 जुलाई) को दोनों की शादी व घूमने का वीडियो भी सामने आया है अंजू और नसरुल्लाह की शादी दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई,शादी के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ,मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए।
अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थी, नसरुल्लाह और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी बीते दिन ही नसरुल्लाह ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है और अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी
अब दोनों की शादी करने की खबर सामने आई. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है. अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्लाह से मिलने गई थी। अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है,
अंजू के पति अरविंद राजस्थान में रहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि अंजू जल्द ही वापस आ जाएगी, अरविंद ने कहा था कि उनकी पत्नी गुरुवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को जानकारी मिली कि वह पाकिस्तान पहुंच गई है।