चमोली, उत्तराखंड में 19 जुलाई 2023 को नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में करंट फैलने से एक बड़ा हादसा हुआ था। इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा अलकनंदा नदी के किनारे स्थित प्लांट में हुआ, जहां ट्रांसफॉर्मर फटने या तकनीकी खराबी के कारण करंट फैला। जांच में सामने आया कि प्लांट के रखरखाव में गंभीर लापरवाही बरती गई थी,
जिसमें पहले भी प्लांट में तीन बार करंट उतरने की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए, और घायलों के लिए एम्स ऋषिकेश में इलाज की व्यवस्था की गई थी। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी मृतकों के परिजन इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे है।
हादसे में मारे लोगों के परिजनों ने आज शहीद स्मारक परिसर में धरना प्रदर्शन किया, ओर सरकार से 1 करोड़ रुपए मुआवजे ओर परिजनों को स्थाई नौकरी की मांगी की। धरने प्रदर्शन को कांग्रेस युवा इंटक के अध्यक्ष पंकज छेत्री ने भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा सरकार को परिजनों के लिए जल्दी से जल्दी स्थाई नौकरी ओर 1 करोड़ रुपए मुआवजे की धनराशि देनी होगी। अगर सरकार इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तो अनिश्चित काल के लिए धरना किया जाएगा ।