जॉर्ज एवरेस्ट पर एक व्यक्ति खाई में गिरा।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Travel Uttarakhand

प्रेसनोट कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून दिनांक 4 अगस्त 202

आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को शाम के समय थाना मसूरी पर सूचना प्राप्त हुई की जॉर्ज एवरेस्ट पर एक व्यक्ति खाई में गिर गया है इस सूचना पर तत्काल थाना मसूरी फोर्स व फायर ब्रिगेड मसूरी की टीम मौके पर पहुंची साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर जॉर्ज एवरेस्ट पहुंची। जहां पर जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर से एक व्यक्ति उमेश कुमार पैर फिसलने के कारण नीचे खाई में गिर गया था उक्त खाई में गिरे व्यक्ति के लिए संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू/सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

 

रेस्क्यू /सर्च ऑपरेशन करने पर करीब 400-500 मीटर नीचे गहरी खाई में नीचे गिरा व्यक्ति उमेश कुमार मिला खाई से मतृक उमेश कुमार के शव निकालकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मृतक उमेश कुमार अपने चाचा रवि व अन्य दो रिश्तेदार अमन व देवेंद्र के साथ दिनांक 3 अगस्त 2023 को दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे तथा आज ऋषिकेश से घूमने के लिए शाम करीब 5:00 बजे के लगभग जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचे थे।

जहां पर जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर टेकरी से उमेश कुमार पैर फिसलने के कारण करीब 400-500 मीटर नीचे खाई में गिर गया। तथा खाई से संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू /सर्च अभियान चलाकर उमेश कुमार के शव को बरामद किया गया। जिसकी पंचनामा-पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
नाम व पता मतृक-
उमेश कुमार पुत्र ब्रह्म कुमार निवासी डिंडुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली यूपी हाल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली उम्र 29 वर्ष