हल्द्वानी के फतेहुपुर बावन डांठ नाले में बहने से एक युवक की मौत

Uttarakhand

हल्द्वानी के फतेहुपुर बावन डांठ नाले में बहने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस, प्रशासन, और अग्निशामक दल ने शव को 200 मीटर दूर से बरामद कर लिया है। युवक की मौत से उसके घर में शोक और हड़कंप मच गया है।

हल्द्वानी के फतेहुपुर बावन डांठ नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस, प्रशासन और अग्निशामक दल ने शव को 200 मीटर की दूरी से खोज निकाला। युवक की मृत्यु के बाद उसके परिवार में हाहाकार मच गया।

मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने जानकारी दी कि मल्ला फतेहपुर के निवासी ललित पालीवाल (38), जो अपनी मां के साथ रहता था, अविवाहित था और परिवार का इकलौता सदस्य था। मंगलवार को ललित बावन डांठ रपटे को पार करके जंगल की ओर जा रहा था, और नाला पार करते समय वह बह गया। घटना की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, तहसीलदार सचिन कुमार और दमकल टीम मौके पर पहुंचे और युवक की खोज शुरू की।

घटनास्थल से 200 मीटर दूर नाले में युवक का शव बरामद कर लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ललित लोगों को बता रहा था कि नाला कैसे पार करना है। इसी दौरान पानी बढ़ गया और वह नाले में बह गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुल निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

गुजरौड़ा ग्राम पंचायत फतेहपुर की प्रधान ऋतु जोशी ने युवक के नाले में बहने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पुल का निर्माण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि गुजरौड़ा से मल्ला फतेहपुर, नवाड़ सैलानी, गैर बिसाई आदि क्षेत्रों तक का रास्ता भाखड़ा नदी के कॉजवे से होकर जाता है। भविष्य में यदि इसी तरह के हादसे होते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाखड़ा नदी पर पुल का निर्माण नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी ने भी कहा कि ग्रामीण लंबे समय से भाखड़ा नदी में पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यदि पुल बना होता तो युवक की मौत नहीं होती और नाले के कारण यातायात भी ठप हो जाता है।