दोपहर में लोगों ने देखा कि एक लड़की सुभाष नगर से आईटीआई की ओर जाने वाले पुल पर खड़ी थी और अचानक उसने कूद लगा दी।
उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में मंगलवार को एक युवक ने पिंडर नदी में पुल से छलांग लगा दी। युवक के नदी में कूदते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की खोज शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर में लोगों ने देखा कि एक युवती सुभाष नगर से आईटीआई की ओर जाने वाले पुल पर खड़ी थी और अचानक उसने नीचे छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसे लगभग 100 मीटर तक बहते हुए देखा गया। उन्होंने तुरंत एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस को सूचना दी। टीमें मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान शुरू कर चुकी हैं।
