ऋषिकेश मे न्यूज़ एंकर ने होटल में काटी हाथ की नस!

Crime Education India Social Media Viral Uttarakhand

पति से अनबन के बाद तपोवन आ गई न्यूज एंकर की पुलिस की तत्परता से जान बच गई।
दिल्ली निवासी एक न्यूज चैनल की एंकर ने तपोवन स्थित होटल के कमरे में अपने हाथ की नस का काट ली। युवती ने जब घटना का वीडियो अपने पति को भेजा तो उसके होश उड़ गए। कमरे में चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था। न्यूज चैनल के एक शीर्ष अधिकारी की सूचना पर पुलिस टीम ने युवती को खोज निकाला। आनन-फानन में युवती को एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।



मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शनिवार रात को करीब 12.30 उनके पास एक बृजेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने बताया कि उनके चैनल में न्यूज एंकर के पद पर कार्यरत ऐश्वर्या शर्मा निवासी दिल्ली पति से अनबन के बाद मुनिकीरेती क्षेत्र में चली आई थी। उसकी लोकेशन शत्रुघ्न घाट के पास आ रही है। उन्होंने बताया कि युवती ने अपने हाथ की नस काटने का एक वीडियो बनाकर पति को भेजा है
उपचार समय पर मिलने से बच गई युवती की जान
वीडियो में पूरे कमरे में खून ही खून फैला है। व्यक्ति ने बताया कि न्यूज एंकर का पति कोलकाता में नौकरी करता है। थाना निरीक्षक ने बताया उन्होंने युवती का फोटो अपने व्हाट्सएप नंबर पर मंगाया। घटना की सूचना एसएसपी टिहरी और सीओ नरेंद्रनगर को दी गई। युवती को खोजने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया।
ये भी पढ़ें…छह घंटे तक चला सर्च अभियान: ऋषिकेश घूमने आए मेरठ के दो पर्यटक जंगल में भटके, पुलिस और एसडीआरफ ने खोजा

रात को करीब 1.15 बजे तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को ग्रैंड अलोहा होटल के एक कमरे में बेहोशी की हालत में युवती मिली। उसने चार पांच जगह से अपने हाथ की नस काटी थी। उसके शरीर से काफी खून बह चुका था। थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवती को पुलिस ने एसपीएस राजकीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि अगर युवती को अस्पताल पहुंचाने में कुछ देर और हो जाती तो उसकी जान जा सकती थी। रविवार को युवती को उपचार के बाद उसको सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

1 thought on “ऋषिकेश मे न्यूज़ एंकर ने होटल में काटी हाथ की नस!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *