देहरादून: ‘हिंद दी चादर’ नाटक का भव्य मंचन, सीएम धामी और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी उपस्थिति

Uttarakhand

‘हिंद दी चादर’ नाटक के मंचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री नजिंदर सिंह सिरसा ने भी शिरकत की।

देहरादून में उत्तराखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल अस्पताल के संयुक्त आयोजन में ‘हिंद दी चादर’ नाटक का मंचन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री नजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल हुए।

रविवार को दून मेडिकल कॉलेज सभागार में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर ‘हिंद दी चादर’ नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह नाटक केवल एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। हमारे सभी गुरुओं ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए उसे एकसूत्र में बांधने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि साहिबज़ादों का गौरवशाली इतिहास विद्यार्थियों को पढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना की शुरुआत होने जा रही है, जिससे यात्रा सुगम और सुलभ हो जाएगी।