घनसाली से महिला 3 बच्चों में से 1 बच्चे के साथ भागी ।।

Crime Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

पुलिस थाना घनसाली के द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली के समक्ष एक महिला को पेश किया गया तथा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि संबंधित महिला घनशाली तहसील अंतर्गत किसी ग्राम की निवासी है। किंतु उनके परिजनों द्वारा चार-पांच दिन पूर्व यह लिखित सूचना दी गई कि वह तीन बालिकाओं में से एक बालिका ,जो 3 वर्ष की है ,उसे लेकर घर से भाग गई है तथा दो बालिकाएं जो क्रमशः 9 वर्ष तथा 6 वर्ष की हैं, उन्हें घर में छोड़कर किसी के साथ भाग गई है ।

पुलिस द्वारा खोजबीन करने के पश्चात संबंधित महिला को श्री सोमवीर निवासी चुरु राजस्थान के साथ बरामद कर लिया है तथा बयान हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली द्वारा संबंधित महिला के बयान लिए गए। बयान के दौरान संबंधित महिला द्वारा बताया गया कि वह विधवा है और उसकी तीन बेटियां हैं ।वह अपनी इच्छा से श्री सोमवीर निवासी राजस्थान के साथ हरियाणा चली गई थी और अब वह श्री सोमवीर.निवासी राजस्थान के साथ अपनी तीन वर्षीय बिटिया के साथ जाना चाहती है ।

जब संबंधित महिला से उसकी अन्य बिटियाओं के संबंध में पूछताछ की गई तथा उनकी परवरिश के संबंध में किसकी जिम्मेदारी होगी , के संबंध में पूछताछ की गई तो महिला द्वारा बताया गया कि वे दोनों दादी के साथ खुश हैं और मेरे साथ नहीं आना चाह रहे हैं । फिर संबंधित महिला द्वारा उन बालिकाओं की जिम्मेदारी उनकी बुआ की बताई गई। संबंधित महिला के परिजनों द्वारा घर वापस ले जाने से इनकार कर दिया गया और वह स्वयं भी अपने घर नहीं जाना चाह रही है।

उक्त के आधार पर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित महिला को थाना अध्यक्ष घनसाली के माध्यम से नारी निकेतन देहरादून के लिए रेफर किया गया है तथा अधीक्षिका नारी निकेतन को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित महिला को परिवार की जिम्मेदारियां के संबंध में काउंसलिंग करते हुए अग्रिम कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।