फूलों की घाटी का विदेशी सैलानियों पर भी जादू, अब तक 243 पर्यटक कर चुके हैं भ्रमण

Uttarakhand

इन दिनों फूलों की घाटी अपने पूरे शबाब पर है। जुलाई और अगस्त में यहां सबसे अधिक किस्मों के फूल और वनस्पतियां खिलती हैं।

विश्व धरोहर फूलों की घाटी इन दिनों अपनी अनोखी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही है। देशी ही नहीं, विदेशी पर्यटक भी यहां के नज़ारों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। इस वर्ष अब तक 243 विदेशी पर्यटक घाटी का दौरा कर चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी संख्या है। कुल पर्यटकों की संख्या में भी इस बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 

इस समय फूलों की घाटी अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर आ रही है। जुलाई और अगस्त के दौरान यहां सबसे ज्यादा किस्मों के फूल और वनस्पतियां खिलती हैं। फिलहाल घाटी में 300 से ज्यादा प्रकार के फूल खिले हुए हैं, जो यहां आने वालों का मन मोह रहे हैं। रंग-बिरंगे फूलों से सजे ढलान एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं।

फूलों की घाटी को एक जून से सैलानियों के लिए खोला गया था। बीते दो महीनों में यहां 9,443 पर्यटक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 8,751 पर्यटक आए थे। विदेशी सैलानियों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है—इस साल अब तक 243 विदेशी पर्यटक घाटी का रुख कर चुके हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या सिर्फ 112 थी।

 

वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या से विभाग की आय में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल दो महीनों में 17 लाख 61 हजार 50 रुपये की आमदनी हुई थी, जो इस बार बढ़कर 20 लाख 25 हजार 850 रुपये तक पहुंच गई है।