अब मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी चारधाम और हेमकुंड साहिब की तरह रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
अब मसूरी आने वाले पर्यटकों को 1 अगस्त से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक नया रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। राज्य के पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इस प्रणाली से पर्यटकों की सटीक संख्या का पता लगाया जा सकेगा और उनके लिए सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
पर्यटन सचिव ने बताया कि भविष्य में राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पंजीकरण व्यवस्था लागू करने की योजना है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में पर्यटकों के लिए अनिवार्य पंजीकरण को लेकर कहा कि यह कदम पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। उन्होंने दोहराया कि सरकार के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और इसी के तहत सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।
