उत्तराखंड: बॉबी पंवार ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता में बताया कारण

Uttarakhand

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बारे में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने अपना त्यागपत्र संघ की कोर कमेटी के सदस्यों को सौंपा। इसके साथ ही सभी की सहमति से कोटद्वार के राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रेसवार्ता में बॉबी पंवार ने कहा कि पिछले सात-आठ सालों में किए गए संघर्षों के चलते हजारों युवाओं को रोजगार मिला और नकल माफिया जेल पहुंचे। परीक्षाओं की प्रक्रिया अब ज्यादा पारदर्शी हुई है। उन्होंने कहा कि हर मोड़ पर युवाओं का साथ मिला। अब प्रदेश की जनता उन्हें एक राजनीतिक चेहरे के रूप में देखने लगी है।

ऐसे हालात में संघ के अध्यक्ष पद पर बने रहना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। अब संघ की कोर टीम जल्द ही नई रणनीति बनाकर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपेगी। इस मौके पर सुरेश सिंह, नितिन दत्त, सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान, नवीन चौहान समेत कई सदस्य मौजूद रहे।