जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Travel Uttarakhand

जिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग 27 अप्रैल, 2023

श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है जिससे स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, होटल व्यवसायियों एवं आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वच्छता अखिलेश मिश्रा ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा को स्वच्छ और सुगम बनाने की मुहिम के अंतर्गत  रामपुर से सीतापुर पार्किंग तक अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रामपुर पंचवटी होटल से सीतापुर पार्किंग तक जागरुकता रैली निकाली गई और यात्रा मार्ग पर गिरे पड़े कूड़े कचरे का एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिला पंचायत के कार्मिक नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं विद्यालय के छात्रों तथा महिला संगठनों के लोगों ने भाग लिया। उक्त यात्रा मार्ग पर न केवल जागरुकता रैली निकाली गई अपितु स्वच्छता कर्यक्रम भी चलाया गया जिसमें पूरे मार्ग से लगभग 25 बोरी कूड़ा एकत्रित किया गया। रैली मार्ग पर स्थित सभी सार्वजनिक शौचालयों के साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया जो कि बेहतर पाई गई। रैली कर्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा यात्रियों से यात्रा में पॉलिथिन का प्रयोग न करने तथा कूड़ा कूड़ेदानों में ही डालने की अपील भी की गई। सीतापुर पार्किंग में समापन के अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक सफाई व्यवस्था में लगे सभी 350 सफाई कर्मियों द्वारा भी विपरीत मौसम होने के बाद भी जगह जगह पर कूड़े को एकत्र कर यात्रा मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने का कार्य निरतंर किया जा रहा है जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े।
आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह, प्रकाश रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीत सिंह रमोला, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अभिलाषा पंवार, आनंद बंसल, अभियंता जिला पंचायत सुनील कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजेंद्र कुमार, विजय वशिष्ठ, मयंक रावत आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग l