रुद्रप्रयाग जखोली मे दर्दनाक हादसा।

Crime Entertainments Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

#दुःखद_सूचना।
लुठियाग गांव की दुःखद घटना पर शोक संवेदना।
//////////////////////////////////////
आज दिनांक 03 मार्च 2022 को जखोली ब्लॉक के लुठियाग गांव में तीन महिलाओं की घर के पास मिट्टी की खान में दबकर मौत की घटना पर मैं स्तब्ध हूँ। घटना से पूरे गांव और क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है। हर कोई घटना से स्तब्ध है।मिट्टी की खान से मिट्टी निकालते हुई घटना में अपने जखोली ब्लॉक के लुठियाग गांव की तीन महिलाएं पास में ही मिट्टी लेने गई। इसी बीच अचानक ऊपर पहाड़ी दरकने के कारण तीनों महिलाएं खान में ही दब गई। इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और लोग मौके के लिए रवाना हो गए। इसी बीच डीडीआरएफ, तहसील प्रशासन की टीम व ग्रामवासियों के करीब दो घंटे रेस्क्यू कर मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए।

’मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं। मैं घटना में मृतक तीनों महिलाओं की दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्माओं को स्वर्ग में शान्ति के लिये प्रार्थना करता हूँ तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। साथ ही शासन प्रशासन से मृतकों को उचित मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही की जायेगी। ऊँ.शान्ति,शान्ति,शान्ति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *