पहाड़ों में मौसम ने बदली करवट, हिमपात का दौर फिर शुरू; मैदानों में खिली चटख धूप

Politics Uttarakhand

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदलने लगा है। बदरीनाथ और केदारनाथ, यमुनात्री समेत तमाम चोटियों देर शाम हल्का हिमपात हुआ। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पारा 29 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। जबकि, निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

मैदानी इलाकों में दिखी चटख धूप
मंगलवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। जिससे मैदानी क्षेत्रों में पारे में तेजी से इजाफा हुआ और मंगलवार को इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। देर शाम चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हो गया। जिससे आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड लौट आई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है।