जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में तैनात किए गए सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों निर्देश।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

जिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग 01 जून, 2023

श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग में विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के निरंतर निगरानी करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में तैनात किए गए सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में तैनात किए गए सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों से कहा कि उन्हें जो दायित्व एवं कार्य दिए गए हैं उनको कुशलता के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं इसमें किसी प्रकार की कोई कमी एवं व्यवस्था को और बेहतर किया जाना है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क करते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी विभाग द्वारा समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो इसकी सूचना जिला कार्यालय सहित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनकी तैनाती यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों में जिस क्षेत्र में 15 दिन के लिए तैनाती की गई है तथा सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी पर अपराह्न 2 जून, 2023 तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विभिन्न विभागों द्वारा जो सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं उन व्यवस्थाओं का सभी अधिकारी निरंतर निगरानी करते हुए जिसमें यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों जिसमें बिना पंजीकरण के कोई भी घोड़ा-खच्चर संचालित न हो तथा उनके साथ किसी भी प्रकार की पशु क्रूरता न हो तथा उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे गरम पानी, यात्रा मार्ग में स्थापित किए गए सुलभ शौचालयों एवं यात्रा मार्ग की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत एवं स्वास्थ्य सुविधाओं आदि व्यवस्थाओं पर निरंतर नजर रखते हुए किसी भी व्यवस्था में कोई कमी होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए उस व्यवस्था को तत्काल ठीक करना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेश शर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजीव गोयल, सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग l