प्रधानमंत्री मोदी संकल्प सप्ताह का आज करेंगे शुभारंभ, उत्तरकाशी का मोरी ब्लाक भी चयनित

India Politics Uttarakhand

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के तहत संकल्प सप्ताह का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से शुभारंभ करेंगे। एबीपी में उत्तरकाशी जनपद का मोरी ब्लॉक भी चयनित है। एबीपी में मोरी ब्लॉक के समग्र विकास का कार्य किया जाना है। संकल्प सप्ताह के शुभारम्भ पर के प्रमुख बचन सिंह पंवार, बीडीओ शशि भूषण बिंजोला व 10 गांव प्रतिनिधि वर्चुअली प्रतिभाग करेंगे।