बदरीनाथ जा रहे यात्रियों दुर्घटना का शिकार,चालक की सूझबूझ से बच गयी जान

Crime Uttarakhand

गुजरात से लगभग 18 यात्री चारधाम की यात्रा पर आए। वह केदारनाथ में दर्शन करने के बाद बदरीनाथ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका कार दुर्घटना का शिकार हो गया।

चमोली में देर रात बदरीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर पलटने से दुर्घटना हुई। वाहन के पलटते ही यात्रियों ने रोना रोया। वाहन में सवार सभी यात्रियों को चालक की सूझबूझ से बचाया गया। कुछ यात्री चोट लगी है।

पुलिस ने बताया कि वाहन UK-15PA-4567 (टेंपो ट्रैवलर) चमोली से पीपलकोटी जा रहा था। अहमदाबाद, गुजरात से करीब 18 यात्री वाहन में सवार थे। बदरीनाथ धाम को देखने के लिए सभी यात्री केदारनाथ से जा रहे थे।

वाहन के अचानक ब्रेक फेल हो गए, बताया चालक संजू (47) पुत्र हरिचंद, मंडी, हिमाचल प्रदेश। उसने गाड़ी को पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे गाड़ी सड़क पर पलट गई।

इस दौरान तीन यात्रियों को हल्की चोट आई है। शेष सभी लोग सुरक्षित हैं। घायलों को पुलिस ने 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा। शेष यात्रियों को वाहन देकर पहले से बुक किए गए होटल पीपलकोटी भेजा गया।