नैनीताल- बलदिया नाले में गिरा एक व्यक्ति, SDRF ने किया रेस्क्यू।

Education Entertainments India Politics Public Relations Social Media Viral Uttarakhand

जनपद नैनीताल- बलदिया नाले में गिरा एक व्यक्ति, SDRF ने किया रेस्क्यू।

आज दिनाँक 28 जुलाई 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल द्वारा SDRF को प्रातः सूचना दी गयी कि बलदिया नाले के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट नैनीताल से ASI लाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त व्यक्ति प्रातः शौच हेतु नाले के किनारे गया हुआ था जहाँ पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर घरवालों द्वारा खोजबीन करने पर उक्त व्यक्ति की चप्पल खाई के किनारे दिखाई दी जिस पर उनके खाई में गिरे होने की संभावना पर परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।

 

SDRF रेस्क्यू टीम तथा फायर सर्विस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए उक्त व्यक्ति को घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 50 मीटर गहरी खाई में ढूंढ निकाला। उक्त व्यक्ति घायलावस्था में खाई में झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था जिसे SDRF टीम तथा फायर सर्विस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

*घायल व्यक्ति का विवरण:-* कैलाश राम s/o स्वर्गीय रतन लाल उम्र 35 वर्ष R/o हरिनगर, तल्लीताल, नैनीताल।